Brahma kumaris anandpuri
सोनई (मथुरा) में महाशिवरात्रि पर्व का शुभारम्भ
सोनई (मथुरा) में महाशिवरात्रि पर्व का शुभारम्भ हो गया है।
इस अवसर पर स्टेज कार्यक्रम एवं शोभायात्रा का भी आयोजन किया गया।
जिसका शुभारम्भ थानाध्यक्ष बनवारी लाल जी‚ रामलीला कमेटी प्रबन्धक रामनाथ पाठकजी‚ प्रोफेसर धर्मेन्द्र कुमार जी‚ बी०के० शान्ता बहिन जी‚ बी०के० दुर्गेश बहिनजी‚ बी०के० श्वेता बहिनजी‚ प्रधान गंगाधर जी द्वारा किया गया। 

Continue Reading
Brahma kumaris anandpuri
ʺएक वृक्ष माँ के नाम‘ अभियान के अन्तर्गत सघन वृक्षारोपण का आयोजन
ʺएक वृक्ष माँ के नाम‘ अभियान के अन्तर्गत सघन वृक्षारोपण का आयोजन शहर के विभिन्न स्कूल कॉलेजों में किया गया।
जिसके अन्तर्गत केन्द्रीय विदयालय‚ बी०एल०एस०‚ बागला इण्टर कॉलेज‚ अक्रूर इण्टर कॉलेज आदि में वृक्षारोपण किया गया। इस अभियान में प्रधानाचार्यो के साथ साथ विदयार्थियों की सहभागिता करके उन्हें वृक्षारोपण की प्रेरणा प्रदान की।
इस अवसर पर केन्द्रीय विदयालय के प्रधानाचार्य महाभारत सिंह‚ बी०एल०एस० की प्रधानाचार्या विदया प्रतीक वर्तके‚ बागला इण्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य राजेश कुमार शुक्ला‚ अक्रूर इण्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य एवं प्रबन्धक क्रमशः रामतेज एवं रामेश्चवर दयाल‚ बी०के० अस्मिता‚ बी०के० लक्ष्मी‚ केशवदेव‚ यतेन्द्र आर्य आदि उपस्थित थे।
Brahma kumaris anandpuri
होली एवं शिव महोत्सव का आयोजन
Brahma kumaris anandpuri
मंगलायतन विश्वविदयालय में महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम में सहभागिता
नारी सृष्टि का केन्द्र बिन्दु है‚ वह न तो कभी अबला थी‚ न है और न होगी ़ प्रो० पी०के० दशोरा कुलपति मंगलायतन विश्वविदयालय
अपनी विश्वेषताओं के कारण भारत में मातृशक्ति पूज्यनीय है हेमलता दीदी
प्रजापिता ब्रहमाकुमारी ईश्वरीय विश्व विदयालय की ओर से बी़के़ हेमलता दीदी ने मंगलायतन विश्वविदयालय में महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सहभागिता की।
कार्यक्रम का शुभारम्भ कुलपति प्रो० पी०के० दशोरा‚ बी०के० हेमलता दीदी‚ ने माँ सरस्वती के आगे दीप प्रज्जवलित कर किया।
अपने सम्बोधन में कुलपति प्रो० पी०के० दशोरा ने कहा कि महिलायें समाज की केन्द्र बिन्दु हैं‚ वह न तो कभी अबला थी‚ न है और न ही भविष्य में हाेगी।
इस अवसर पर डीन अकेडमिक प्रो० राजीव शर्मा‚ डीन प्रो० रविकान्त‚ सहनदिेशिका प्रियंका अग्रवाल‚ राजकीय कन्या इण्टर कॉलेज की उपप्रधानाचार्य आरती वर्मा‚ प्रो० मनीषा शर्मा‚ आरती शर्मा‚ डॉ० पूनम रानी‚ प्रो० आर०के० शर्मा‚ प्रो० प्रमोद कुमार‚ प्रो० अनुराग प्रो० सिद्धार्थ जैन‚ प्रशासनिक अधिकारी गोपाल राजपूत‚ डॉ० जितेनद्र यादव‚ डॉ० रोबिन सहित अनेक प्रवक्तागण तथा गणमान्यजन उपस्थ्थति थे। संचालन डॉ० स्वाती अग्रवाल ने किया। आभार डॉ० पूनम रानी ने किया।
-
Brahma kumaris anandpuri2 years agoकिसान दिवस के अवसर पर किसानों का किया सम्मान
-
Brahma kumaris anandpuri2 years agoश्रृद्धांजली एवं पूर्व सैनिकों का सम्मान
-
Brahma kumaris anandpuri2 years agoविश्व पर्यावरण दिवस कार्यक्रम ‚
-
Brahma kumaris anandpuri2 years agoMEDIA SEMINAR AT HATHRAS ANANDPURI COLONY U.P.
-
Brahma kumaris anandpuri2 years agoजर्मन छात्र को भारतीय संस्कृति का और ज्ञान से रूबरू कराया
-
Brahma kumaris anandpuri1 year agoयोग दिवस कार्यक्रम का आयोजन
-
Brahma kumaris anandpuri1 year agoविश्व पर्यावरण दिवस समाचार -2024
-
Brahma kumaris anandpuri1 year agoअन्तर्राष्ट्रीय तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर सीएम०ओ० कार्यालय में सहभागिता


























