Brahma kumaris anandpuri
अन्तर्राष्ट्रीय तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर सीएम०ओ० कार्यालय में सहभागिता

अन्तर्राष्ट्रीय तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर सी०एम०ओ० कार्यालय में सी०एम० ओ० की अध्यक्षता में आयोजन किया गया जिसमें प्रजापिता ब्रहमाकुमारी ईश्वरीय विश्वविदयालय की ओर से सहभागिता की गई।
सी०एम०ओ० डॉ० मंजीत सिंह ने बताया कि बचपन से ही बच्चों की आदतों पर नजर रखकर इन्हें नशे रूपी जहर से बचाया जा सकता है।
डिप्टी सी०एम०ओ० डॉ० नरेश गोयल ने उपस्थित डॉ० स्टाफ को नशे से दूर रहकर समाज को नशे से बचाने की शपथ दिलाई।
ए०सी०एम०ओ० डॉ० मधुर कुमार िंसह ने बताया कि तम्बाकू खाने से कैंसर की संभावना अधिक हो जाती है। २०० से अधिक कैंसर के प्रकार होते हैं।
मानसिक स्वास्थ्य विभाग की ओर से डॉ० ललित प्रताप सिंह ने बताया कि एक बार लगी तम्बाकू की लत को योग और काउंसलिग द्वारा बदला जा सकता है।
सहज राजयोग िशक्षिका बी०के० शान्ता बहिन ने मेडीकल विंग के मेरा भारत नशा मुक्त भारत अभियान की जानकारी दी और वीडियो तथा प्रदर्शनी के माध्यम से नशे से होने वाली हानियों को बताया। उन्होंने कहा कि जिन्हें नारायणी नशा है उन्हें किसी नशे की जरूरत नहीं।
Continue Reading
Brahma kumaris anandpuri
होली एवं शिव महोत्सव का आयोजन
Brahma kumaris anandpuri
मंगलायतन विश्वविदयालय में महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम में सहभागिता

नारी सृष्टि का केन्द्र बिन्दु है‚ वह न तो कभी अबला थी‚ न है और न होगी ़ प्रो० पी०के० दशोरा कुलपति मंगलायतन विश्वविदयालय
अपनी विश्वेषताओं के कारण भारत में मातृशक्ति पूज्यनीय है हेमलता दीदी
प्रजापिता ब्रहमाकुमारी ईश्वरीय विश्व विदयालय की ओर से बी़के़ हेमलता दीदी ने मंगलायतन विश्वविदयालय में महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सहभागिता की।
कार्यक्रम का शुभारम्भ कुलपति प्रो० पी०के० दशोरा‚ बी०के० हेमलता दीदी‚ ने माँ सरस्वती के आगे दीप प्रज्जवलित कर किया।
अपने सम्बोधन में कुलपति प्रो० पी०के० दशोरा ने कहा कि महिलायें समाज की केन्द्र बिन्दु हैं‚ वह न तो कभी अबला थी‚ न है और न ही भविष्य में हाेगी।
इस अवसर पर डीन अकेडमिक प्रो० राजीव शर्मा‚ डीन प्रो० रविकान्त‚ सहनदिेशिका प्रियंका अग्रवाल‚ राजकीय कन्या इण्टर कॉलेज की उपप्रधानाचार्य आरती वर्मा‚ प्रो० मनीषा शर्मा‚ आरती शर्मा‚ डॉ० पूनम रानी‚ प्रो० आर०के० शर्मा‚ प्रो० प्रमोद कुमार‚ प्रो० अनुराग प्रो० सिद्धार्थ जैन‚ प्रशासनिक अधिकारी गोपाल राजपूत‚ डॉ० जितेनद्र यादव‚ डॉ० रोबिन सहित अनेक प्रवक्तागण तथा गणमान्यजन उपस्थ्थति थे। संचालन डॉ० स्वाती अग्रवाल ने किया। आभार डॉ० पूनम रानी ने किया।
Brahma kumaris anandpuri
बी०के० शिवानी बहिन के सानिध्य में ʺखुशियों का पासवर्ड आपके हाथ ʺ का आयोजन

हाथरस‚ आनन्दपुरी कालोनी‚ उ०प्र०
मशहूर मैनेजमेण्ट शिक्षिका बी०के० शिवानी बहिन के सानिध्य में ʺखुशियों का पासवर्ड आपके हाथ ʺ का आयोजन बी०के० शान्ता दीदी के संयोजकत्व में किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ शुभ संकल्पों के दीप जलायें की मधुर ध्वनि के मध्य विधायक अंजुला माहौर‚ नगरपालिका अध्यक्ष श्वेता चौधरी‚ पूर्व सांसद राजेश दिवाकर‚ बी०के० प्रेमलता दीदी‚ बी०के० सीता दीदी‚ बी०के० हेमलता दीदी‚ ग्रुप कैप्टन डॉ० जयवीर सिंहशिान्ता दीदी ‚ डॉ० भरत यादव‚ प्रेम सिंह यादव एड० ‚ अधिष्ठात्री पवित्रा शर्मा‚ सहित अनेक गणमान्य जनों ने किया।
कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक अशेक कुमार‚ सी०ओ० सिटी योगेन्द्र नारायण कृष्ण‚ सी०ओ० फायेर राजकुमार वाजपेई‚ उपजिलाधिकारी नीरज शर्मा आदि उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन अलवर की बी०के० अनुभा बहिन ने किया।
प्रबन्धन में पर्यावरण कार्यकर्ता प्रदीप शर्मा‚ रेनू जैन‚ राजेश शर्मा‚ व्यापारी अरविन्द वार्णोय‚ व्यापारी अमित गौतम‚ गजेन्द्र भाई‚ धर्मेन्द्र कुमार‚ इंजी० संजय सिंह‚ बी०के० कोमल बहिन‚ बी०के० दुर्गेश बहिन‚ बी०के० श्वेता बहिन‚ बी०के० वन्दना बहिन बी०के० नीतू बहिन‚ बी०के० पूजा बहिन ‚ बी०के० दिनेश भाई आदि की भूमिका सराहनीय रही।
पहली बार इतनी विशाल संख्या में मौजूद शहरवासियों ने गहन शान्ति की अनुभूति की।
-
Brahma kumaris anandpuri2 years ago
किसान दिवस के अवसर पर किसानों का किया सम्मान
-
Brahma kumaris anandpuri2 years ago
श्रृद्धांजली एवं पूर्व सैनिकों का सम्मान
-
Brahma kumaris anandpuri2 years ago
MEDIA SEMINAR AT HATHRAS ANANDPURI COLONY U.P.
-
Brahma kumaris anandpuri2 years ago
जर्मन छात्र को भारतीय संस्कृति का और ज्ञान से रूबरू कराया
-
Brahma kumaris anandpuri2 years ago
विश्व पर्यावरण दिवस कार्यक्रम ‚
-
Brahma kumaris anandpuri1 year ago
योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन
-
Brahma kumaris anandpuri1 year ago
विश्व पर्यावरण दिवस समाचार -2024
-
Brahma kumaris anandpuri1 year ago
हिन्दी पत्रकारिता दिवस के अवसर आयोजन