Connect with us

Brahma kumaris anandpuri

स्वामीनाथन भाई के दो दिवसीय कार्यक्रम

Published

on

हाथरस में अपने दो दिवसीय कार्यक्रम के प्रथम दिवस में दो कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । प्रथम सत्र में जिला विदयालय निरीक्षक श्रीसंत कुमार के निर्देशन में जनपद के सभी प्रधानाचार्यों की बैठक में मैमोरी ट्रेनर  एवं तनाव प्रबन्धन विशेषज्ञ बी०के० डॉ० स्वामीनाथन भाई के संवाद का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम में स्वामीनाथन भाई ने सभी प्रधानार्चों से अपील करते हुए कहा कि वे शिक्ष्कों को अपने विदयार्थियोें के जीवन के लक्ष्य के साथ साथ जीवन के मुख्य उद्देश्य पर अवश्य ध्यान दिलायें। इससे पूर्व स्वामीनाथ भाई का स्वागत बागला इण्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य राजेश शुक्ला द्वारा किया गया।
इधर पुलिस लाइन में मुख्य अग्निशमन अधिकारी राजकुमार वाजपेई के सानिध्य में आयोजित कार्यक्रम में सम्बोधित करते हुए स्वामी थाई ने कहा कि देश की सेवा का उद्देश्य कहीं भी किसी भी तरह पूरा किया जा सकता है‚ सेवा भाव का उद्देश्य यह नहीं कि सबकुछ छाेडकर जंगल में चला जाये।
इस अवसरपर आभार व्यक्त करते हुए सी०एफ०ओ० राजकमार वाजपेई ने कहा कि जन सुरक्षा से जुडे हुए हर विभाग को आज इस प्रकार के कार्यक्रमों की आवश्यकता है। इस अवसर पर आर०आई० राजकुमार सिंह‚ एस०आई० राजकुमार यादव सहित अधिकारी एवं कॉस्टेबल उपस्थित थे।

Brahma kumaris anandpuri

विश्व बंधुत्व दिवस के अवसर पर आयोजित रक्तदान शिविर

Published

on

By

परमपिता परमात्मा शिव का एक गुण है दाता ——-
एक तरफ पहली बार रक्तदान करने की खुशी‚ दूसरी खुशी ब्लड बैंक और ब्रहमाकुमारीज संगठन द्वारा प्राप्त प्रमाणपत्र एवं डोनर कार्ड जिससे किसी जरूरतमंद की मदद की जा सकेगी तीसरा संगठन द्वारा रिटर्न गिफ्ट ‚ इतना सबकुछ एक छोटी सी पहल से प्राप्त होगा‚ ऐसी खुशी आज रक्तदानवीरों के चेहरे पर झलक रही थी। अवसर था प्रजापिता ब्रहमाकुमारी ईश्वरीय विश्व विदयालय के अलीगढ रोड स्थित आनन्दपुरी कालोनी केन्द्र द्वारा विश्व बंधुत्व दिवस के अवसर पर आयोजित रक्तदान शिविर के रक्तदानवीरों के सम्मान का।
इस अवसर पर बी०के० शान्ता बहिन ने कहा कि यह रक्त सात्विक संस्कार‚ सात्विक भोजन वाले ब्रहमावत्सों ने दिया है ‚ जिस किसी को मिलेगा ‚ जल्दी ही स्वास्थ्य लाभ देगा। रक्तदान करने वालों में अधिकांशतः प्रथम बार के रक्तदाता थे। परमपिता परमात्मा शिव को दाता कहा गया है। इसी गुण के कारण वे पूज्यनीय हैं। रक्तदाता भी दाता हैं‚ यह गुण उन्हें परमात्मा की याद दिलायेगा। उन्होंने सभी रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया और पारतोषिक प्रदान किया।


Continue Reading

Brahma kumaris anandpuri

ʺएक वृक्ष माँ के नाम‘ अभियान के अन्तर्गत सघन वृक्षारोपण का आयोजन

Published

on

By

 ʺएक वृक्ष माँ के नाम‘ अभियान के अन्तर्गत सघन वृक्षारोपण का आयोजन  शहर के विभिन्न स्कूल कॉलेजों में किया गया। 
जिसके अन्तर्गत केन्द्रीय विदयालय‚ बी०एल०एस०‚ बागला इण्टर कॉलेज‚ अक्रूर इण्टर कॉलेज आदि में वृक्षारोपण किया गया। इस अभियान में प्रधानाचार्यो के साथ  साथ विदयार्थियों की सहभागिता करके उन्हें वृक्षारोपण की प्रेरणा प्रदान की। 
इस अवसर पर केन्द्रीय विदयालय के प्रधानाचार्य महाभारत सिंह‚ बी०एल०एस० की प्रधानाचार्या विदया प्रतीक वर्तके‚ बागला इण्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य राजेश कुमार शुक्ला‚ अक्रूर इण्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य एवं प्रबन्धक क्रमशः रामतेज एवं रामेश्चवर दयाल‚ बी०के० अस्मिता‚ बी०के० लक्ष्मी‚ केशवदेव‚ यतेन्द्र आर्य आदि उपस्थित थे। 
Continue Reading

Brahma kumaris anandpuri

होली एवं शिव महोत्सव का आयोजन

Published

on

By

 

Continue Reading

Brahma Kumaris Anandpuri