Connect with us

Brahma kumaris anandpuri

स्वामीनाथन भाई के दो दिवसीय कार्यक्रम

Published

on

हाथरस में अपने दो दिवसीय कार्यक्रम के प्रथम दिवस में दो कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । प्रथम सत्र में जिला विदयालय निरीक्षक श्रीसंत कुमार के निर्देशन में जनपद के सभी प्रधानाचार्यों की बैठक में मैमोरी ट्रेनर  एवं तनाव प्रबन्धन विशेषज्ञ बी०के० डॉ० स्वामीनाथन भाई के संवाद का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम में स्वामीनाथन भाई ने सभी प्रधानार्चों से अपील करते हुए कहा कि वे शिक्ष्कों को अपने विदयार्थियोें के जीवन के लक्ष्य के साथ साथ जीवन के मुख्य उद्देश्य पर अवश्य ध्यान दिलायें। इससे पूर्व स्वामीनाथ भाई का स्वागत बागला इण्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य राजेश शुक्ला द्वारा किया गया।
इधर पुलिस लाइन में मुख्य अग्निशमन अधिकारी राजकुमार वाजपेई के सानिध्य में आयोजित कार्यक्रम में सम्बोधित करते हुए स्वामी थाई ने कहा कि देश की सेवा का उद्देश्य कहीं भी किसी भी तरह पूरा किया जा सकता है‚ सेवा भाव का उद्देश्य यह नहीं कि सबकुछ छाेडकर जंगल में चला जाये।
इस अवसरपर आभार व्यक्त करते हुए सी०एफ०ओ० राजकमार वाजपेई ने कहा कि जन सुरक्षा से जुडे हुए हर विभाग को आज इस प्रकार के कार्यक्रमों की आवश्यकता है। इस अवसर पर आर०आई० राजकुमार सिंह‚ एस०आई० राजकुमार यादव सहित अधिकारी एवं कॉस्टेबल उपस्थित थे।

Brahma kumaris anandpuri

होली एवं शिव महोत्सव का आयोजन

Published

on

By

 

Continue Reading

Brahma kumaris anandpuri

मंगलायतन विश्वविदयालय में महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम में सहभागिता

Published

on

By

नारी सृष्टि का केन्द्र बिन्दु है‚ वह न तो कभी अबला थी‚ न है और न होगी ़  प्रो० पी०के० दशोरा कुलपति मंगलायतन विश्वविदयालय 
 
अपनी विश्वेषताओं के कारण भारत में मातृशक्ति पूज्यनीय है    हेमलता दीदी
प्रजापिता ब्रहमाकुमारी ईश्वरीय विश्व विदयालय की ओर से बी़के़ हेमलता दीदी ने मंगलायतन विश्वविदयालय में महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम में  मुख्य अतिथि के रूप में सहभागिता की।
कार्यक्रम का शुभारम्भ कुलपति प्रो० पी०के० दशोरा‚ बी०के० हेमलता दीदी‚ ने माँ सरस्वती के आगे  दीप प्रज्जवलित कर किया।
अपने सम्बोधन में कुलपति प्रो० पी०के० दशोरा ने कहा कि महिलायें समाज की केन्द्र बिन्दु हैं‚ वह न तो कभी अबला थी‚ न है और न ही भविष्य में हाेगी।
इस अवसर पर डीन अकेडमिक प्रो० राजीव शर्मा‚ डीन प्रो० रविकान्त‚ सहनदिेशिका प्रियंका अग्रवाल‚ राजकीय कन्या इण्टर कॉलेज की उपप्रधानाचार्य आरती वर्मा‚ प्रो० मनीषा शर्मा‚ आरती शर्मा‚ डॉ० पूनम रानी‚ प्रो० आर०के० शर्मा‚ प्रो० प्रमोद कुमार‚ प्रो० अनुराग प्रो० सिद्धार्थ जैन‚ प्रशासनिक अधिकारी गोपाल राजपूत‚ डॉ० जितेनद्र यादव‚ डॉ० रोबिन सहित अनेक प्रवक्तागण तथा गणमान्यजन उपस्थ्‍थति थे। संचालन डॉ० स्वाती अग्रवाल ने किया। आभार डॉ० पूनम रानी ने किया।
Continue Reading

Brahma kumaris anandpuri

बी०के० शिवानी बहिन के सानिध्य में ʺखुशियों का पासवर्ड आपके हाथ ʺ का आयोजन

Published

on

By

हाथरस‚ आनन्दपुरी कालोनी‚ उ०प्र०

मशहूर मैनेजमेण्ट शिक्षिका बी०के० शिवानी बहिन के सानिध्य में  ʺखुशियों का पासवर्ड आपके हाथ  ʺ का आयोजन बी०के० शान्ता दीदी के संयोजकत्व में किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ शुभ संकल्पों के दीप जलायें की मधुर ध्वनि के मध्य विधायक अंजुला माहौर‚ नगरपालिका अध्यक्ष श्वेता चौधरी‚ पूर्व सांसद राजेश दिवाकर‚ बी०के० प्रेमलता दीदी‚ बी०के० सीता दीदी‚ बी०के० हेमलता दीदी‚ ग्रुप कैप्टन डॉ० जयवीर सिंहशिान्ता दीदी ‚ डॉ० भरत यादव‚ प्रेम सिंह यादव एड० ‚ अधिष्ठात्री पवित्रा शर्मा‚ सहित अनेक गणमान्य जनों ने किया।
कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक अशेक कुमार‚ सी०ओ० सिटी योगेन्द्र नारायण कृष्ण‚ सी०ओ० फायेर राजकुमार वाजपेई‚ उपजिलाधिकारी नीरज शर्मा आदि उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन अलवर की बी०के० अनुभा बहिन ने किया।
प्रबन्धन में  पर्यावरण कार्यकर्ता प्रदीप शर्मा‚ रेनू जैन‚ राजेश शर्मा‚ व्यापारी अरविन्द वार्णोय‚ व्यापारी अमित गौतम‚ गजेन्द्र भाई‚ धर्मेन्द्र कुमार‚ इंजी० संजय सिंह‚ बी०के० कोमल बहिन‚ बी०के० दुर्गेश बहिन‚ बी०के० श्वेता बहिन‚ बी०के० वन्दना बहिन बी०के० नीतू बहिन‚ बी०के०  पूजा बहिन ‚ बी०के० दिनेश भाई आदि की भूमिका सराहनीय रही।
पहली बार इतनी विशाल संख्या में मौजूद शहरवासियों ने गहन शान्ति की अनुभूति की।

 

Continue Reading

Brahma Kumaris Anandpuri