Brahma kumaris anandpuri hathras
Hathras (UP) Media Conference on Occasion of Hindi Journalism Day
वामा सारथी पुलिस फैमिली वेलफेयर सोसायटी की अध्यक्षा विभा वैद्य ने अपने भावपूर्ण संबोधन में कहा कि आज जीवन से मूल्यों का ह्रास तेजी से हो रहा है। जीवन मूल्यों को समझने वाला ही बुजुर्गों के हित में सोच सकता है।
Brahma kumaris anandpuri hathras
मेरा भारत नशा मुक्त भारत अभियान
पुलिस लाइन में मेरा भारत नशा मुक्त भारत के अन्तर्गत हुआ आयोजन
प्र ि शक्षु पुलिसकर्मियों को दिया नशा मुक्ति का संदेश
नौकरी केवल धन कमाने का जरिया नहीं लेकिन राष्ट्र सेवा का संकल्प और नशा होना चाहिए … बी.के. शान्ता बहिन
मेरा भारत नशा मुक्त भारत अभियान का संदेश वाहन का अगला आयोजन आज हाथरस का रिजर्व पुलिस लाइन में हुआ। जिसमें पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा के निर्देशन एवं इंस्पेक्टर विमल कुमार आदि के सानिध्य में यह आयोजन किया गया।
सर्वप्रथम ब्रहमाकुमारी आनन्दपुरी कालोनी की अभियान कार्यक्रम निर्देशिका बी०के० शान्ता बहिन ने उपस्थित पुलिसकर्मियों को प्रजापिता ब्रहमाकुमारी ईश्वरीय विश्व विदयालय के परिचय से अवगत कराया गया। साथ ही उन्होंने उपस्थित रिक्रूट से पूछा कि आप इस पुलिस सेवा को नौकरी समझकर किसी भी प्रकार से धन कमाने का जरिया बनाना चाहते हैं या राष्ट्र और समाज सेवा समझकर कार्य करना चाहते हैं। उन्होंने आगाह किया कि नौकरी को केवल धन कमाने का माध्यम समझेंगे तो जीवन में शान्ति और सुकून दूर रहेगा। गलत तरीके से या चिन्ता से कमाया गया धन चिन्ता ही प्रदान करता है। नौकरी केवल धन कमाने का जरिया नहीं लेकिन राष्ट्र सेवा का संकल्प और नशा होना चाहिए।
बी०के० शान्ता बहिन के सम्बोधन के उपरान्त कर्ण भाई ने विभिन्न वीडियो फिल्मों के माध्यम से भारत सरकार के वि भिन्न मंत्रालयों एवं ब्रहमाकुमारीज के मेडीकल विंग के मध्य हुए समझाैते की जानकारी प्रदान करते हुए। सिगरेट‚ तम्बाकू‚ शराब आदि किस प्रकार से जहर बनकर इंशान को खोखला कर रहे हैं ‚दिर्शाया गया।
इस अवसर पर बी०के० पूजा बहिन एवं कोमल बहिन ने उपस्थित पुलिसकर्मियों को नशे से दूर रहने और समाज एवं परिवार को भी नशे से दूर रखने की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर बी०के० गजेनद्र भाई एवं अभियान के हाथरस मीडिया कोर्डीनेटर बी०के० दिनेश भाई‚इस्पेक्टर विमल‚ सब इंस्पेक्टर वीनेश सहित अनेक पुलिस उपनिरीक्षक उपस्थित थे।
—
Brahma kumaris anandpuri hathras
वन्दे मातरम की शताब्दी वर्ष के लिए हुआ आयोजन
हाथरस‚ आनन्दपुरी कालोनी ‚ उत्तर प्रदेश
वन्दे मातरम की 150 वीं जयन्ती पर ब्रहमाकुमारीज एवं राष्ट्रीय स्वयम सेवक संघ का संयुक्त आयोजन
संस्कारित बच्चे ही आगे चलकर बनेंगे राष्ट्ररक्षक ़़ —— बी०के० शान्ता बहिन
प्रजापिता ब्रहमाकुमारी ईश्वरीय विश्व विदयालय एवं आर०एस०एस० के संयुक्त तत्वावधान में वन्दे मातरम की 150 वीं जयन्ति वर्ष के उपलक्ष में आयोजन किया गया। इसमें आर०एस०एस० के प्रान्त प्रचारक भाई धर्मेन्द्र ने मुख्य अतिथि के रूप में सहभागिता की।
कार्यक्रम का शुभारम्भ ब्रहमाकुमारी बहिनों द्वारा अतिथियों का बैज लगाकर एवं पीत वस्त्र पहनाकर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि सम्बोधन में आर०एस०एस० के प्रान्त प्रचारक भाई धर्मेन्द्र ने कहा कि वर्ष 2025 अनेक रूप से महत्वपूर्ण है। राष्ट्रीय गीत वन्दे मातरम की 150 वीं जयन्ति वर्ष के साथ साथ राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की शताब्दी वर्ष के अलावा आन्दोलनकारी बिरसा मुण्डा की 150 वीं जयन्ति तथा सिक्खों के गुरू तेग बहादुर जी के 350वीं शहीदी दिवस मना रहा है। यही भारतीय संस्कृति है जो हर धर्म ‚ सम्प्रदाय का स्वागत करती है।
अपने आशीर्वचन में सम्बोधित करते हुए प्रजापिता ब्रहमाकुमारी ईश्वरीय विश्व विदयालय के आनन्दपुरी कालोनी केन्द्र संचालिका राजयोग ि शक्षिका बी०के० शान्ता बहिन ने कहा कि इस आयोजन से बच्चों खासतौर पर किशोरवय को जोडने का अभिप्राय है कि बच्चों को अपने पूर्वजों एवं देश के ऊपर बलिदान हुए त्यागी जनों की जानकारी मिल सके। साथ ही राष्ट्रवंदन भी सीखते हैं। संस्कारित बच्चे ही आगे चलकर राष्ट्ररक्षक बनेंगे। किशोरवय वह उम्र होती है जिसमें बालक के जीवन का परिवर्तन होता है।
कार्यक्रम की सम्पन्नता से पूर्व कमल पब्लिक स्कूल एवं विकास हैप्पी होम स्कूल के बच्चों सहित सभी अतिथियों एवं ब्रहमावत्सों द्वारा वन्देमातरम गीत गाया गया।
बी०के० वन्दना बहिन ने उपस्थितजनों को नशे से दूर रहने एवं पर्यावरण संरक्षक की प्रतिज्ञा कराई।
आर०एस०एस० के प्रान्त प्रचारक भाई धर्मेन्द्र ‚ जिला प्रचारक जय प्रकाश‚ नगर प्रचारक भाई शिवम‚ अजय कुलश्रेष्ठ‚ जितेन्द्र सिंह तोमर‚ गजेन्द्र भाई‚ के०पी०एस० के प्रबन्धक कमल गुप्ता‚ विकास हैप्पी होम स्कूल के रविन्द्र निगम‚ बी०के० वन्दना बहिन‚ बी०के० पूजा बहिन‚ सहित अनेक ब्रहमावत्स उपस्थित थे। संचालन बी०के० दिनेश भाई ने किया। कार्यक्रम के उपरान्त सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह एवं सद्साहित्य भेंट किया गया।
Brahma kumaris anandpuri hathras
2 अक्टूबर के उपलक्ष में अनेक कार्यक्रमों का आयोजन एवं सहभागिता
2 अक्टूबर के उपलक्ष में अनेक कार्यक्रमों का आयोजन एवं सहभागिता
तहसील सदर‚ हाथरस में गाँधी जयन्ति के अवसर पर दिया गया व्यसन मुक्ति का संदेश‚ कराई गई प्रतिज्ञा
सेवाकेन्द्र पर नवागत विदयार्थियों ने व्यसनों का किया दान
सेवा पखवाडा के अन्तर्गत प्रेमरघु पैरामेडीकल नर्सिग के विदयार्थियों को मिला आशीर्वचन
प्रजापिता ब्रहमाकुमारी ईश्वरीय विश्व विदयालय के अलीगढ रोड स्थित आनन्दपुरी कालोनी सेवाकेन्द्र की राजयोग शि क्षिका बी०के० शान्ता बहिन के सानिध्य में भारत की स्वतन्त्रता में शान्ति‚ प्रेम‚ सहयोग‚ सत्य और अहिंसा के आधार पर अपनी अहम भूमिका निभाने वाले महात्मा गाँधी एवं ईमानदारी और सेवाभाव के पर्याय पूर्व प्रधानमंत्री पंडित लाल बहादुर शास्त्री के जन्मदिन के उपलक्ष में विभिन्न आयोजनों एवं कार्यक्रमों में सहभागिता हुई।
इस अवसर पर सहज राजयोेग प्रशिक्षण केन्द्र ‚ आनन्दपुरी कालोनी पर नवागत विदयार्थियों में से एक शिवकुमार ने सच्चा शिव की संतान शिव कुमार बनते हुए ने अपने व्यसन (तम्बाकू) का दान व्यसनमुक्ति दानपात्र में दिया।
प्रेमरघु पैरामेडीकल के नर्सिंग प्रथम वर्ष के विदयार्थियों का आगमन सेवा पखवाडा के अन्तर्गत सहजराजयोग प्रशिक्षण केन्द्र पर हुआ। केन्द्र प्रभारी बी०के० शान्ता बहिन ने सभी विदयार्थियों को अभी लगन के साथ शिक्षा ग्रहण करने और शिक्षा के उपरान्त सेवार्थ कार्यक्षेत्र पर जाने की प्रेरणा प्रदान की। उन्होंने कहा कि कोई भी कार्य यदि सेवा समझकर किया जाता है तो वह बोझ महसूस नहीं होता।
गाँधी जयन्ति के अवसर पर तहसील सदर हाथरस में ब्रहमाकुमारी बहिनों एवं भाईयों द्वारा नशे के खिलाफ जारी युद्ध के अन्तर्गत नशे से होने वाली हानियों की जानकारी प्रदान की और उपस्थित स्टाफ एवं अधिकारियों को व्यसन मुक्ति एवं पर्यावरण संरक्षण शपथ दिलाई। दशहरा के अवसर पर बी०के० शान्ता बहिन ने रावण और निराकार परमपिता परमात्मा राम के भी रामेश्वर के सत्य परिचय से सभी को अवगत कराया। उन्होंने कहा रावण वह जो रूलाने वाला हो। आज सच्ची खुशी और हँसी निस्वार्थ भाव से देने वाले बहुत कम और बुराईयों के कारण रूलाने वाले अधिक हैं। ऐसा युग जिसमें हर स्त्री और हर पुरूष पाँच–पाँच विकारों के वशीभूत हो वही रावण के स्वरूप और वही राज्य रावणराज्य है।
इस अवसर पर सेवाकेन्द्र के नियमित राजयोग विदयार्थी एवं प्रेम रघु पैरामेडीकल हॉस्पीटल के डॉ० सतेन्द्र एवं डॉ० प्रिया यादव एवं खुशी ‚ प्रिया‚ अमित ‚ लक्ष्य‚ जीतू उपस्थित थे। उधर सदर तहसील हाथरस में जायोजन में एस०डी०एम० सदर राजबहादुर‚ तहसीलदार लक्ष्मीनारायण वाजपेई‚ नायब तहसीलदार‚ प्रशासनिक अधिकारी शीतल शर्मा सहित सदरतहसील कर्मचारीगण उपस्थित थे।
-
Brahma kumaris anandpuri hathras2 years agoकिसान दिवस के अवसर पर किसानों का किया सम्मान
-
Brahma kumaris anandpuri hathras2 years agoश्रृद्धांजली एवं पूर्व सैनिकों का सम्मान
-
Brahma kumaris anandpuri hathras3 years agoविश्व पर्यावरण दिवस कार्यक्रम ‚
-
Brahma kumaris anandpuri hathras3 years agoMEDIA SEMINAR AT HATHRAS ANANDPURI COLONY U.P.
-
Brahma kumaris anandpuri hathras2 years agoजर्मन छात्र को भारतीय संस्कृति का और ज्ञान से रूबरू कराया
-
Brahma kumaris anandpuri hathras2 years agoयोग दिवस कार्यक्रम का आयोजन
-
Brahma kumaris anandpuri hathras2 years agoअन्तर्राष्ट्रीय तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर सीएम०ओ० कार्यालय में सहभागिता
-
Brahma kumaris anandpuri hathras2 years agoविश्व पर्यावरण दिवस समाचार -2024





















