Connect with us

Brahma kumaris anandpuri

Hathras (UP) Media Conference on Occasion of Hindi Journalism Day

Published

on

हिन्दी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर सम्मेलन – Media Conference on Occasion of Hindi Journalism Day
हिन्दी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर सम्मेलन का आयोजन नगरपालिका टाउनहॉल में किया गया। जिसका विषय बुजुर्गों के संवर्धन में पत्रकारिता की भूमिका रखा गया।  जिसमें मंगलायतन विश्वविद्‍यालय के कुलपति के०वी०एस०एम० कृष्णा‚ वामा सारथी पुलिस फेमिली वेल्फेयर सोसायटी की अध्यक्ष विभा वैद्‍य‚ बी०के० मंजू दीदी‚ सहित तमाम मीडियाकर्मियों ने सहभागिता की
कार्यक्रम का षुभारम्भ वामा सारथी पुलिस फेमिली वैल्फेयर सोसायटी की अध्यक्षा विभा वैद्य, मंगलायतन विष्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर के0वी0एस0एम0 कृश्णा, फर्रूखाबाद की वरिश्ठ राजयोग षिक्षिका बी0के0 मंजू बहिन तथा नगरपालिका अध्यक्ष पं0 आषीश षर्मा, बी0के0 षान्ता बहिन द्वारा ज्योति से ज्योति जगाते चलो की मधुर ध्वनि के मध्य दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। मोनिका बालिका ने ‘‘आप जो पधारे तो महक उठी कली कली’’ गीत पर स्वागत भावनृत्य प्रस्तुत किया। सभा में उपस्थित सभी आगन्तुक मीडियाकर्मियों, बुजुर्गों एवं मंचासीन अतिथिगणों का स्वागत ब्रह्माकुमारी बहिनों द्वारा किया गया।
अपनी शुभकानायें देते हुए नगरपालिका अध्यक्ष आषीश शर्मा ने कहा कि समाजिक, प्रषासन, षासन की योजनाओं से वंचित बुजुर्गों की जुबान बनने का आज पुण्य कार्य प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईष्वरीय विष्व विद्यालय द्वारा मीडिया जगत से जुड़े साथियों के मध्य किया है, वह अति सराहनीय है।
फर्रूखाबाद से पधारीं बी0के0 मंजू बहिन ने कहा कि भारत महान देष रहा है और गौरवषाली अतीत रहा है, जहाँ कोई दुःखी, दीन, हीन नहीं होता था लेकिन आज परिस्थितियाँ बदल चुकी हैं। ऐसे में मीडिया जगत से जुडे़ हुए संवेदनषील भाई-बहिनें बुजुर्गों की आवाज को उठाकर सामाजिक परिवर्तन में महती भूमिका अदा कर सकते हैं। उन्होंने दो मिनट का राजयोग अभ्यास गाइडैड कॉमेन्ट्री के माध्यम से कराया।
मंगलायतन विश्वविद्यालय के कुलपति के0वी0एस0एम0 कृष्णा ने कहा कि हम कहते तो हैं कि भारत महान है लेकिन भारत की महानता को समझने वाले निन्यानवे प्रतिशत लोग यह जानते ही नहीं हैं कि भारत कैसे महान है।
वामा सारथी पुलिस फैमिली वेलफेयर सोसायटी की अध्यक्षा विभा वैद्य ने अपने भावपूर्ण संबोधन में कहा कि आज जीवन से मूल्यों का ह्रास तेजी से हो रहा है। जीवन मूल्यों को समझने वाला ही बुजुर्गों के हित में सोच सकता है।
भारत गौरव संस्थान के अध्यक्ष सुरेन्द्र शर्मा कबाड़ी बाबा ने कहा कि दया, करूणा, क्षमा के भाव जो ब्रह्माकुमारी षान्ता बहिन अपने सहयोगियों के साथ कर रही हैं वह दिव्यता से सम्पन्न कार्य है, इसे हल्के में नहीं लेना चाहिए। मीडियाकर्मियों की ओर से राजदीप तोमर, गौरव कुमार ने षुभकामनायें दीं।  बी0के0 ष्वेता बहिन ने ब्रह्माकुमारीज संगठन का संक्षिप्त षब्दों में गहन परिचय कराया।
ब्रह्माकुमारीज़ के आनन्दपुरी कालोनी केन्द्र संचालिका बी0के0 षान्ता बहिन ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस वर्श को आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर थीम रखी गई है जिसके अन्तर्गत समाज के हर वर्ग को भारत को पुनः आध्यात्मिक विष्वगुरू बनाने की सेवा के लिए आगे आना चाहिए।
कवि रोशन लाल वर्मा ने ‘‘देना शुरू कर दीजिए बुजुर्गों का सम्मान, बनी रहेगी संस्कृति नहीं होगा अपमान’’, बाबा देवी सिंह निडर ने ‘‘गरीबों का शोषण किया तो जूते भी पडे़ंगे’’ कविता के माध्यम से भ्रष्टाचारियों को जुर्म से डरने की सलाह दी’’, दीपक रफी ने ‘‘जाने क्या देखा मुझमें, मुझे प्यार कर लिया’’ काव्य प्रस्तुत किया।
संयुक्त संचालन आशु कवि अनिल बौहरे एवं बी0के0 दिनेश भाई ने किया। कार्यक्रम प्रबन्धन में बी0के0 ष्वेता बहिन , कृति बहिन, बबली बहिन, राकेष अग्रवाल, गजेन्द्र भाई, अमित अग्रवाल आदि ने किया।इस अवसर पर अमर उजाला के जिला प्रमुख मनोज माहेष्वरी, दैनिक हिन्दुस्तान के जिला प्रमुख राजेष गौतम, राश्ट्रीय सहारा एवं ई0टी0वी0 भारत के जिला प्रमुख अतुल नारायण, डी0डी0 लखनऊ मनीशा उपाध्याय, आर 9 टी0वी0 के प्रतीक वार्श्णेय, ए0बी0पी0 के चंद्रेल कुलश्रेश्ठ, स्वराज एक्सप्रेस से सुनील उपाध्याय, दैनिक हिन्दुस्तान से विनोद कुमार, डी0एल0ए0 से बौबी कुमार, राश्ट्रीय खबर के जिला प्रमुख कृश्ण कान्त गुप्ता, पी0डी0एन0 से लोकेष षर्मा, टी0वी0 30 इण्डिया से राजदीप तौमर, ग्रामीण पत्रकारिता के जिलाध्यक्ष षंभूनाथ पुरोहित, दैनिक रैडहेण्डेड से पी0सी0 षर्मा, दैनिक स्वदेष से अनिल षर्मा, आर्यावर्त पुरोहित, दैनिक जागरण से नवीन कुमार, अमर उजाला से ठाकुर जी, गौरव कुमार सहित अनेक मीडियाकर्मी एवं अनेक गणमान्य बुजुर्ग उपस्थित थे।

Brahma kumaris anandpuri

विश्व बंधुत्व दिवस के अवसर पर आयोजित रक्तदान शिविर

Published

on

By

परमपिता परमात्मा शिव का एक गुण है दाता ——-
एक तरफ पहली बार रक्तदान करने की खुशी‚ दूसरी खुशी ब्लड बैंक और ब्रहमाकुमारीज संगठन द्वारा प्राप्त प्रमाणपत्र एवं डोनर कार्ड जिससे किसी जरूरतमंद की मदद की जा सकेगी तीसरा संगठन द्वारा रिटर्न गिफ्ट ‚ इतना सबकुछ एक छोटी सी पहल से प्राप्त होगा‚ ऐसी खुशी आज रक्तदानवीरों के चेहरे पर झलक रही थी। अवसर था प्रजापिता ब्रहमाकुमारी ईश्वरीय विश्व विदयालय के अलीगढ रोड स्थित आनन्दपुरी कालोनी केन्द्र द्वारा विश्व बंधुत्व दिवस के अवसर पर आयोजित रक्तदान शिविर के रक्तदानवीरों के सम्मान का।
इस अवसर पर बी०के० शान्ता बहिन ने कहा कि यह रक्त सात्विक संस्कार‚ सात्विक भोजन वाले ब्रहमावत्सों ने दिया है ‚ जिस किसी को मिलेगा ‚ जल्दी ही स्वास्थ्य लाभ देगा। रक्तदान करने वालों में अधिकांशतः प्रथम बार के रक्तदाता थे। परमपिता परमात्मा शिव को दाता कहा गया है। इसी गुण के कारण वे पूज्यनीय हैं। रक्तदाता भी दाता हैं‚ यह गुण उन्हें परमात्मा की याद दिलायेगा। उन्होंने सभी रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया और पारतोषिक प्रदान किया।


Continue Reading

Brahma kumaris anandpuri

ʺएक वृक्ष माँ के नाम‘ अभियान के अन्तर्गत सघन वृक्षारोपण का आयोजन

Published

on

By

 ʺएक वृक्ष माँ के नाम‘ अभियान के अन्तर्गत सघन वृक्षारोपण का आयोजन  शहर के विभिन्न स्कूल कॉलेजों में किया गया। 
जिसके अन्तर्गत केन्द्रीय विदयालय‚ बी०एल०एस०‚ बागला इण्टर कॉलेज‚ अक्रूर इण्टर कॉलेज आदि में वृक्षारोपण किया गया। इस अभियान में प्रधानाचार्यो के साथ  साथ विदयार्थियों की सहभागिता करके उन्हें वृक्षारोपण की प्रेरणा प्रदान की। 
इस अवसर पर केन्द्रीय विदयालय के प्रधानाचार्य महाभारत सिंह‚ बी०एल०एस० की प्रधानाचार्या विदया प्रतीक वर्तके‚ बागला इण्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य राजेश कुमार शुक्ला‚ अक्रूर इण्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य एवं प्रबन्धक क्रमशः रामतेज एवं रामेश्चवर दयाल‚ बी०के० अस्मिता‚ बी०के० लक्ष्मी‚ केशवदेव‚ यतेन्द्र आर्य आदि उपस्थित थे। 
Continue Reading

Brahma kumaris anandpuri

होली एवं शिव महोत्सव का आयोजन

Published

on

By

 

Continue Reading

Brahma Kumaris Anandpuri