Connect with us

Brahma kumaris anandpuri

होली एवं शिव महोत्सव का आयोजन

Published

on

 

Brahma kumaris anandpuri

विश्व बंधुत्व दिवस के अवसर पर आयोजित रक्तदान शिविर

Published

on

By

परमपिता परमात्मा शिव का एक गुण है दाता ——-
एक तरफ पहली बार रक्तदान करने की खुशी‚ दूसरी खुशी ब्लड बैंक और ब्रहमाकुमारीज संगठन द्वारा प्राप्त प्रमाणपत्र एवं डोनर कार्ड जिससे किसी जरूरतमंद की मदद की जा सकेगी तीसरा संगठन द्वारा रिटर्न गिफ्ट ‚ इतना सबकुछ एक छोटी सी पहल से प्राप्त होगा‚ ऐसी खुशी आज रक्तदानवीरों के चेहरे पर झलक रही थी। अवसर था प्रजापिता ब्रहमाकुमारी ईश्वरीय विश्व विदयालय के अलीगढ रोड स्थित आनन्दपुरी कालोनी केन्द्र द्वारा विश्व बंधुत्व दिवस के अवसर पर आयोजित रक्तदान शिविर के रक्तदानवीरों के सम्मान का।
इस अवसर पर बी०के० शान्ता बहिन ने कहा कि यह रक्त सात्विक संस्कार‚ सात्विक भोजन वाले ब्रहमावत्सों ने दिया है ‚ जिस किसी को मिलेगा ‚ जल्दी ही स्वास्थ्य लाभ देगा। रक्तदान करने वालों में अधिकांशतः प्रथम बार के रक्तदाता थे। परमपिता परमात्मा शिव को दाता कहा गया है। इसी गुण के कारण वे पूज्यनीय हैं। रक्तदाता भी दाता हैं‚ यह गुण उन्हें परमात्मा की याद दिलायेगा। उन्होंने सभी रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया और पारतोषिक प्रदान किया।


Continue Reading

Brahma kumaris anandpuri

ʺएक वृक्ष माँ के नाम‘ अभियान के अन्तर्गत सघन वृक्षारोपण का आयोजन

Published

on

By

 ʺएक वृक्ष माँ के नाम‘ अभियान के अन्तर्गत सघन वृक्षारोपण का आयोजन  शहर के विभिन्न स्कूल कॉलेजों में किया गया। 
जिसके अन्तर्गत केन्द्रीय विदयालय‚ बी०एल०एस०‚ बागला इण्टर कॉलेज‚ अक्रूर इण्टर कॉलेज आदि में वृक्षारोपण किया गया। इस अभियान में प्रधानाचार्यो के साथ  साथ विदयार्थियों की सहभागिता करके उन्हें वृक्षारोपण की प्रेरणा प्रदान की। 
इस अवसर पर केन्द्रीय विदयालय के प्रधानाचार्य महाभारत सिंह‚ बी०एल०एस० की प्रधानाचार्या विदया प्रतीक वर्तके‚ बागला इण्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य राजेश कुमार शुक्ला‚ अक्रूर इण्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य एवं प्रबन्धक क्रमशः रामतेज एवं रामेश्चवर दयाल‚ बी०के० अस्मिता‚ बी०के० लक्ष्मी‚ केशवदेव‚ यतेन्द्र आर्य आदि उपस्थित थे। 
Continue Reading

Brahma kumaris anandpuri

मंगलायतन विश्वविदयालय में महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम में सहभागिता

Published

on

By

नारी सृष्टि का केन्द्र बिन्दु है‚ वह न तो कभी अबला थी‚ न है और न होगी ़  प्रो० पी०के० दशोरा कुलपति मंगलायतन विश्वविदयालय 
 
अपनी विश्वेषताओं के कारण भारत में मातृशक्ति पूज्यनीय है    हेमलता दीदी
प्रजापिता ब्रहमाकुमारी ईश्वरीय विश्व विदयालय की ओर से बी़के़ हेमलता दीदी ने मंगलायतन विश्वविदयालय में महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम में  मुख्य अतिथि के रूप में सहभागिता की।
कार्यक्रम का शुभारम्भ कुलपति प्रो० पी०के० दशोरा‚ बी०के० हेमलता दीदी‚ ने माँ सरस्वती के आगे  दीप प्रज्जवलित कर किया।
अपने सम्बोधन में कुलपति प्रो० पी०के० दशोरा ने कहा कि महिलायें समाज की केन्द्र बिन्दु हैं‚ वह न तो कभी अबला थी‚ न है और न ही भविष्य में हाेगी।
इस अवसर पर डीन अकेडमिक प्रो० राजीव शर्मा‚ डीन प्रो० रविकान्त‚ सहनदिेशिका प्रियंका अग्रवाल‚ राजकीय कन्या इण्टर कॉलेज की उपप्रधानाचार्य आरती वर्मा‚ प्रो० मनीषा शर्मा‚ आरती शर्मा‚ डॉ० पूनम रानी‚ प्रो० आर०के० शर्मा‚ प्रो० प्रमोद कुमार‚ प्रो० अनुराग प्रो० सिद्धार्थ जैन‚ प्रशासनिक अधिकारी गोपाल राजपूत‚ डॉ० जितेनद्र यादव‚ डॉ० रोबिन सहित अनेक प्रवक्तागण तथा गणमान्यजन उपस्थ्‍थति थे। संचालन डॉ० स्वाती अग्रवाल ने किया। आभार डॉ० पूनम रानी ने किया।
Continue Reading

Brahma Kumaris Anandpuri